समस्त संसार के स्वामी परमेश्वरी शिवा के पति भगवान विष्णु के प्राण प्रिय भगवान सदाशिव की कृपा माता आदिशक्ति सहित हम पर बनी रहे ।
माता लक्ष्मी के पति शिव जी के परम प्रिय श्री नारायण सदैव माता लक्ष्मी सहित हम पर प्रसन्न रहे ।
हे वृषभ की सवारी करने वाले परमेश्वर हम पर प्रसन्न होईये ।
हे गरुड की सवारी करने वाले जगतपालक भगवान श्री हरि हम पर प्रसन्न होईये ।
हे हरिहर अपनी कृपादृष्टि मुझ पर कीजिये और हमेँ अपना प्रिय बनाईये आपकी कृपा से मुझे आपका सायुज्य प्राप्त हो ऐसी कृपा करिये नाथ ।
मेरी प्रीति सदा आपके चरणोँ मेँ बनी रहे ये आशीष देँ ।
आपके सेवक ‘रुद्र’ की ये अर्ज स्वीकार करे ।
जय शिव शक्ति
जय लक्ष्मी नारायण
-रुद्र शर्मा
(Visited 187 times, 1 visits today)